सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

BREAKING NEWS: अब जून से नही बल्कि अगस्त मैं इस तारीख से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज



छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. बता दें, दोबारा स्कूल खोलने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था.


कोरोना काल मे lockdown के चलते भारत के साथ साथ पूरी दुनिया बहुत ज़्यादा प्रभावित हुई है।
भारत मे लोकडौन लगभग 2 महीनों तक चला जिससे भारत को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
24 मार्च से शरू होकर लोकडौन अब खत्म होने जा रहा है। लेकिन छात्रो के मन मे एक आशंका थी कि स्कूल और कॉलेज कब से खुलेंगे। इस पर बहुत सी वार्तालाप के बाद अब ये फैसला सामने आया है कि शिक्षा संस्थानों को खोल दिया जाएगा। 

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को 15 अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Per day Salary of "Khatra khatra khatra" cast 2019 Colurs | The Khatra Show cast Salary

Top 10 Most Beautiful Actresses Of ZEE TV 2020 || Shraddha Arya || Kannika Mann || Reem Shaikh