नही रुक रही इंसानो की हैवानियत हथनी के बाद गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक


दोस्तो, आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग पर। दुनिया मे कोरोना वायरस एक महामारी के रूप मे उभरा है।  जिसने कई देशों को पूरी तरह बर्बाद करके रख दिया है। भारत मे भी कोरोना के 2 लाख और 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। और इसने भारत के साथ साथ पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति को हिला के रख दिया है।
भारत मे तोह भूकंप, अम्फान तूफान और चक्रवात जैसे कुदरत के कहर भी देखने को मिले हैं।
छ दिन पहले इंसानो का शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई थी जिसमे कुछ जाहिल लोगो ने एक गर्भवती हथनी को एक पटाखों से भरा विस्फोटक अनानास दिया था लेकिन उस के मुह मैं जाते ही पटाखे पटक जाते हैं। और उस बेज़ुबान जानवर की म्रत्यु हो जाती है। 
केरल मैं गर्भवती हथनी के साथ हुई हैवानियत के बाद हिमाचल प्रदेश मे भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बिलासपुर के झंडुता इलाके मे किसी एक ने गर्भवती गाय को विस्फोटक का गोला बनाकर खिला दिया जिस्से गाय बुरी तरह जख्मी हो गयी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Per day Salary of "Khatra khatra khatra" cast 2019 Colurs | The Khatra Show cast Salary

Top 10 Most Beautiful Actresses Of ZEE TV 2020 || Shraddha Arya || Kannika Mann || Reem Shaikh