UP BOARD 12TH पंचलाइट कहानी । Punch light story short summery

पंचलाइट कहानी की कथावस्तु:


पंचलाइट कनीश्वर नाथ रेनू द्वारा रचित एक आंचलिक कहानी है जिसमें रेणु जी ने ग्रामीण के साथ साथ आंचलिक परिवेश को अत्यंत सुंदरता के साथ उभारा है।
कहानी की कथावस्तु ग्राम में प्रवेश से ग्रहण की गई है इस कहानी की कथावस्तु में उन्होंने पेट्रोमैक्स जिसे गांव वाले पंचलाइट या पंचलेट कहते हैं।
के माध्यम से ग्रामीण वातावरण का चित्रण करते हुए ग्राम वासियों के मनोविज्ञान की वास्तविक झलक प्रस्तुत की है।
ग्रामीण जन जाति के आधार पर किस प्रकार टोलियो में विभक्त हो जाते हैं और परस्पर ईर्ष्या, द्वेष के भाव से भरे रहते हैं।
इसका बड़ा ही जीवन यतार्थ रूप इस कहानी में उभारा गया है। ग्रामीण आँचल का वास्तविक चित्रण दिखाना ही इस कहनी का उद्देश्य है।

Share करना न भूलें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नही रुक रही इंसानो की हैवानियत हथनी के बाद गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक

Top 10 Most Beautiful Actresses Of ZEE TV 2020 || Shraddha Arya || Kannika Mann || Reem Shaikh

BREAKING NEWS: अब जून से नही बल्कि अगस्त मैं इस तारीख से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज